Site Hits : 10363888

Kushal Yuva Programme (KYP) is a part of one of the "7 commitments" namely "Aarthik Hal, Yuvaon ko Bal". This has been launched as a flagship programme of Bihar Skill Development Mission. Through this programme, BSDM intends to enhance the employability of the youth of Bihar.


Salient Features:

  • The course curriculum for Kushal Yuva Program would include three components: Life skills, Communications Skills (English & Hindi) and Basic computer literacy.
  • E-Learning mode shall be used for training delivery.
  • Training by certified trainers.
  • Sequential mode of learning prohibiting any skipping of sessions.
  • Central monitoring of step by step progress of each candidate through the web portal.
  • Inbuilt / Integrated online Assessment & Certification process.

The training will be imparted through:

  • Skill development centres (SDC)
  • The Kushal Yuva Program (KYP) is targeted at all aspirants in the age group of 15-28 years (Age limit for SC/ST, OBC & People with Disabilities is as follows: SC/ST - 33 years, OBC - 31 years, PwD - 33 years), who have passed 10th Class irrespective of their having attained higher education or their currently pursuing higher education.

  • Successful completion of the training under Kushal Yuva Program would be mandatory for candidates who are in the age group of 20 – 25 years and wish to avail self-help allowance and meet the self-help allowance criteria.

  • Those candidates who are in the age group of 20- 25 years and wish to avail or are enrolled for self-help allowance will not get last 5 months of their due allowance i.e. INR 5000 unless they successfully complete the Kushal Yuva Programme training.

The trainees will be registered through:

Candidates will get themselves registered online on 7 nishachay portal through respective SDC’s where they want to take admissions or from any other place. After registration on 7 nishachay portal then candidate will go to the district registration cum counseling centers (DRCC) setup in each district. DRCC will verify their documents and after getting approval, the candidate can take admission in respective/any SDC.

Following are the courses covered under KYP

  • KYP Course 1: English and Hindi Communication Skills (80 hrs)
    This Course offers communication and language skills that include:
    • Speaking, Listening, Understanding, Reading and Writing in English and Hindi
    • Vocabulary, Sentence construction, Grammar, Pronunciation, Quality of communication (Fluency, Emphasis, Pace, Clarity, etc.), Voice (Intonation, Pitch, Modulation, etc.)
    • Non Verbal Communication
  • KYP Course 2: IT Literacy Skills (120 hrs, Hindi and English Medium)
    This Course offers Information Technology (IT) Awareness, Literacy, Functionality and Smart Use of following IT Tools:
    • Windows 7
    • Internet browsers
    • MS Word 2013
    • MS Excel 2013
    • MS PowerPoint 2013
    • MS Access 2013
    • MS Outlook 2013
    • Google Apps
    • Open Office Writer
    • Open Office Calc
    • Open Office Impress
  • KYP Course 3: Soft Skills and Life Skills for Workplace Readiness (40 hrs, Hindi and English Medium)
    This Course offers Soft Skills and Life Skills required for:
    • Being sensitive towards self, others and nature
    • Understanding and managing self for raising personal competence
    • Understanding others and maintaining sound interpersonal relations through responsible communication
    • Achieving an enriched personal, professional and social life

For more details view the "Courses under KYP" Menu

Skill Development Centres (SDCs) for KYP: SDCs are Skill Development Centers for the Kushal Yuva Program who have requisite infrastructure and shall empanel with BSDM to offer eLearning to the youth under KYP for the above courses, train and certify them.
For detailed requirements to set up a SDC please refer to Center Setup, Computing Resources and Center Area Details.
For detailed SDC registration process, please refer to "KYP Center Registration Process 2017" and "User Guide".

12 Aug 2016 is the last date for the registration as SDC.
The subsequent rounds of registration shall be opened as and when the need of additional centre arises. The information shall be made available through the website and other medium.

At the time of application, the AO has to deposit INR 500 per centre as processing fee, INR 3000 per centre as centre registration fee and INR 1000 as course affiliation fee for Kushal Yuva Programme.
For norms related to renewal please refer to "Registration Fee Structure" and "Important Instructions" sub-menus.

Training under Kushal Yuva Programme is envisaged to commence from 15th November, 2016.

Calculation of Total Training Fee per candidate (Tentative) for the KYP:

  • Training Fee: INR 32.40/- per candidate per hour
  • Total Duration: 240 hours

Release of Training Fee (Tentative) for the Kushal Yuva Programme:

  • 30% of the training fee - On completion of 1/3rd of the duration of the course or 1 month whichever is later, for all the candidates with attendance equal to 1/3rd of the duration of the course.
  • 30% of the training fee - On completion of 2/3rd of the duration of the course or 2 months whichever is later, for all the candidates with attendance equal to 2/3rd of the duration of the course.
  • 40% of the training fee - Post final assessment and certification for all the passed and certified candidates.

There is no placement linkage in this programme. The SDC operators do not have to provide placement to the trained candidates. However, the SDC may explore linking the certified candidates to jobs as it shall increase the popularity of that SDC and will help in mobilizing more candidates.

The SDCs registered for KYP shall primarily run KYP course only. If they have extra space and infrastructure for other courses in the same premises, they can also independently get registered as SDC for domain skilling courses.
For details see "Domain Skilling" tab.

Candidates/ students can visit "http://7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in" to register for Kushal Yuva Programme (KYP).

The candidates can download the sample output forms that will be auto-generated post registration for reference / assistance during registration.

The output forms can be downloaded from:

  1. For 10th Standard pass candidates opting for KYP
  2. For 12th Standard pass candidates opting for KYP

"कुशल युवा कार्यक्रम राज्य सरकार के 07 निश्चय में से एक निश्चय "आर्थिक हल, युवाओं को बल“ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । राज्य के युवाओं की रोजगारपरकता बढ़ाने हेतु बिहार कौशल विकास मिशन का यह एक प्रमुख कार्यक्रम है ।


कुशल युवा कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता-

  • कुशल युवा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम के तीन अंग है- व्यवहार कौशल, संवाद कौशल (हिन्दी/अंग्रेजी) तथा कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान ।
  • प्रशिक्षण के लिये ई-लर्निंग मोड का उपयोग ।
  • प्रमाणीकृत प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण ।
  • प्रशिक्षण का अनुक्रमिक मोड, जिसके कारण प्रशिक्षणार्थी द्वारा किसी भी माड्यूल को अधूरा छोड़कर अगले मॉडूल पर नहीं जाया जा सकेगा ।
  • वेब-पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी का पल-पल तथा चरणबद्ध प्रगति का अनुश्रवण ।
  • इनविल्ट एकीकृत ऑन-लाईन मूल्यांकन और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया।
  • कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।

15-25 वर्ष के वे सभी युवा जो कम से कम 10 वीं पास हो , वे कुशल युवा कार्यक्रम की पात्रता रखते हैं भले हीं वे इससे आगे कोई भी डिग्री प्राप्त कर चुके हों या अभी अध्ययनरत हों । 20-25 वर्ष के युवा जो स्वयं सहायता भत्ता लेना चाहते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेना होगा । 20-25 वर्ष के युवा जो स्वयं सहायता भत्ता लेना चाहते हैं, उनके 05 माह का भत्ता अर्थात् रू0 5000/- कुशल युवा कार्यक्रम के सफल प्रशिक्षण के उपरांत देय होगा ।

प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन प्रत्येक जिला में स्थापित पंजीयन-सह-परामर्श केन्द्र के माध्यम से होगा । प्रशिक्षणार्थियों/लाभुकों का पंजीयन अभी प्रारंभ नहीं हुआ है । पंजीयन की सूचना बिहार कौशल विकास मिशन के पोर्टल के माध्यम से संसूचित किया जाएगा ।

  • कुशल युवा पाठ्यक्रम- 1.
    संवाद कला (हिन्दी/अंग्रेजी) - 80 घंटा
    इस पाठ्यक्रम में संवाद एवं भाषा कला का प्रशिक्षण होगा, जिसमें निम्नलिखित प्रसंग शामिल होगें -
    • बोलचाल,श्रवण,समझ,पढ़ना एवं लिखने की कला ।
    • शब्दावली,वाक्य निर्माण,व्याकरण,उच्चारण,संचार की गुणवत्ता
    • (प्रवाह,जोर,गति,स्पष्टतया आदि) वायस (पिच,माॅड्यूल आदि) । अनकहा संचार ।
  • कुशल युवा पाठ्यक्रम- 2.
    कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान- 120 घंटा (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम)
    यह पाठ्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी जागरूकता,साक्षरता, कार्यक्षमता का ज्ञान प्रदान करता है । साथ हीं, सूचना प्रौद्योगिकी के निम्नलिखित टूल्स का स्मार्ट उपयोग प्रदान करता है ।
    • विन्डो-7
    • इंटरनेट ब्राउजर
    • माईक्रोसाफ्ट वर्ड, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट एक्सल, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट पावर प्वाईंट, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट एक्सेस, 2013
    • माईक्रोसाफ्ट आउटलुक, 2013
    • गूगल ऐप्पस
    • ऑफीस राईटर
    • ऑफीस कैलकुलेटर
    • ऑफीस इम्प्रेस
  • कुशल युवा पाठ्यक्रम- 3.
    व्यवहार कौशल एवं सौफ्ट स्कील-40 घंटा(हिन्दी/अंग्रेजी)
    यह पाठ्यक्रम निम्नलिखित ज्ञान प्रदान करेगा-
    • स्वयं,दूसरे तथा प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ।
    • समझ एवं व्यक्तिगत क्षमतावर्द्धन हेतु प्रबंधन ।
    • दूसरों को समझना तथा उत्तरदायी संवाद के माध्यम से मधुर पारस्परिक संबंधों को बनाए रखना।
    • समृद्ध व्यक्तिगत पेशेवर तथा सामाजिक जीवन प्राप्त करना ।

विस्तृत जानकारी "Courses under KYP" मेनू से देखें ।

जिनके पास ई-लर्निंग माध्यम से कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण के लिये आधारभूत संरचना हो वे बिहार कौशल विकास मिशन से सूचीबद्ध होंगे ।
कौशल विकास केन्द्र की स्थापना हेतु कृपया ब्मदजतम Center Setup, Computing Resources तथा Center Area Details सब-मेनू देखें ।
कौशल विकास केन्द्र के पंजीयन हेतु कृपया "KYP Center Registration Process 2016" तथा "User Guide" सब-मेनू देखें ।

9 अगस्त, 2016
विस्तृत जानकारी हेतु Activity details Tab देखें ।

हां। परन्तु आपको ”कार्यान्वयन पार्टनर“ का उल्लेख करना होगा, जो केन्द्र संचालित करेगा और वही कौशल विकास केन्द्र संचालक होगा ।

आवेदन करते समय आवेदक को-

  • प्रोसेसिंग शुल्क- रू0 500/- प्रति केन्द्र
  • केन्द्र पंजीयन शुल्क- रू0 3000/- प्रति केन्द्र
  • पाठ्यक्रम संबद्ध शुल्क- रू0 1000/-

राशि वापसी एवं नवीकरण प्रक्रिया की जानकारी हेतु कृपया "Registration Fee Structure" तथा "Important Instructions" उप मेनू देखें ।

कृपया पंजीयन शुल्क भुगतान हेतु वेब-पोर्टल के "Registration Fee Structure" तथा "Payment Process" सबमेनु देखें ।

डिमांड ड्राफ्ट "बिहार कौशल विकास मिशन, भुगतेय पटना के नाम से होगा ।

कुशल युवा कार्यक्रम में दिनांक-15 नवम्बर,2016 से प्रशिक्षण प्रारंभ करने की परिकल्पना की गयी है ।

कुशल येवा कार्यक्रम हेतु प्रति प्रशिक्षणार्थी शुल्क की गणना-

  • प्रशिक्षण शुल्क-रू030. 95 प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति घंटा
  • कुल अवधि -240 घंटा

कुशल युवा कार्यक्रम के लिये प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान-

  • प्रशिक्षण शुल्क का 30 प्रतिशत-पाठ्यक्रम की एक तिहाई अवधि अथवा एक माह पुरा होने पर जो भी बाद में हो ।
  • प्रशिक्षण शुल्क 30 प्रतिशत-पाठ्यक्रम का 2/3 अवधि या दो माह पुरा होने पर जो भी बाद में हो ।
  • प्रशिक्षण शुल्क 40 प्रतिशत- सभी उत्तीर्ण एवं प्रमाणीकृत उम्मीदवारों तथा पोस्ट अंतिम आकलन के उपरांत ।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नियोजन (placement) अनिवार्य नही है। कौषल विकास केन्द्रों के संचालकों को उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रषिक्षित लाभार्थियों कोे नियोजन (placement) प्रदान नहीं करना है।

कुशल युवा कार्यक्रम के लिये पंजीकृत कौषल विकास केन्द्रों को प्राथमिक रूप से केवल कुशल युवा कार्यक्रम के कोर्स को ही संचालित करना है। यदि उनके पास उसी परिसर में अन्य कोर्सों के लिये अतिरिक्त स्थान एवं आधारभूत संरचना है तो वे तकनिकि (domain) कौशल हेतु भी कौशल विकास केन्द्र के लिये अलग से पंजीकृृत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये "Domain Skilling" के टैब को देखें।

कुशल युवा कार्यक्रम के लिये नामांकन हेतु आॅनलाइन आवेदन फार्म http://7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in या http://202.191.140.59 पर उपलब्ध है।

आवेदक पंजीकारण के दौरान अपनी सुविधा/ सन्दर्भ के लिए आउटपुट फार्म के नमूने को डाउनलोड कर सकते हैं।

आउटपुट फार्म के नमूने को डाउनलोड के लिये नीचें दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

  1. कुशल युवा कार्यक्रम आउटपुट फार्म- मैट्रिक (10 वीं) उत्तीर्ण के लिये
  2. कुशल युवा कार्यक्रम आउटपुट फार्म- इन्टरमीडिएट (12 वीं) उत्तीर्ण के लिये

Join the course of your choice

View Courses